धामी सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब परिवहन निगम की सभी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे ये लोग, आदेश जारी

  1. Home
  2. Dehradun

धामी सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब परिवहन निगम की सभी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे ये लोग, आदेश जारी

roadways


 

देहराूदून (उत्तराखंड पोस्ट)  धामी सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने राज्य आंदोलनकारी अब उत्तराखंड परिवहन निगम के सभी श्रेणी की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के आदेश जारी कर दिए है।

 

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को वैसे तो पहले भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने के प्रावधान था, लेकिन वो साधारण बसों में थे। इसी वजह से कई बार परिचालक और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी का विवाद हो जाता था। लेकिन अब धामी सरकार ने बड़ा फैसले लेते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की सभी श्रेणियों की बसों में मुफ्त यात्रा करने का तोहफा दिया है।

 

यानी अब से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों, उत्तराखंड परिवहन निगम की एसी और वोल्वो बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते है। ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को उत्तराखंड रोडवेज की सभी बसों में मुफ्त यात्रा करने का आदेश भी जारी कर दिया। हालांकि, नि:शुल्क यात्रा का लाभ सिर्फ राज्य के भीतर मिलेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे