उत्तराखंड में अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश के बाद अब मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में 10 से 12 मई तक प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम के साफ बने रहने से चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, मैदानी इलाकों में धूप खिलने से गर्मी में बढ़ सकती है। इसके बाद 13 मई को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे