उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज़, अगले 24 घंटे बारिश और ओले गिरने की संभावना

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज़, अगले 24 घंटे बारिश और ओले गिरने की संभावना

Weather Rain Alert

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून के साथ ही उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका है। साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) होली के बाद से ही गर्मी की तपिश महसूस करने के बाद उत्तराखंड के लोगों पर मौसम मेहरबान है। पिछले दो दिनों से उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है।

बारिश और ओलावृष्टि से एकाकक ठंड बढ़ गई है और लोग फिर से गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून के साथ ही उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका है। साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे