उत्तराखंड में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, यहां झूमकर बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, यहां झूमकर बरसेंगे बदरा

Rain

मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक आने वाले दिनों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है। 19 और 20 जून को प्रदेश के अधिकतर जिलों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी की संभावना जताई है। 


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भी गर्मी इस साल प्रचंड रुप दिखा रही है तो धधकते जंगलों ने मुसीबत को दोगुना कर दिया है। चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं। इस बीच उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक आने वाले दिनों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है। 19 और 20 जून को प्रदेश के अधिकतर जिलों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी की संभावना जताई है। 

इस दौरान हल्की और मध्यम स्तर की बारिश के बीच आंधी तूफान, बिजली चमकने की एक्टिविटी हो सकती है। कई जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, 20 जून के बाद बारिश की एक्टिविटी में कमी आएगी लेकिन रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली जिलों में बारिश की लाइट एक्टिविटी के आसार हैं।

आपको बता दें कि इस सीजन में उत्तराखंड की गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में मई में 2 बार देहरादून का पारा 43 डिग्री पहुंच गया है. जबकि बीते रोज सीजन में तीसरी बार तापमान 43 पार कर गया है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे