उत्तराखंड- धामी कबिनेट की बैठक खत्म की बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।
सहकारिता विभाग में उपनिबंधक ऑडिट लेवल का 1 पद सृजित किया गया है, अब से ऑडिट किया जाएगा, जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर पर ऑडिट करेंगे
पर्यटन विभाग में बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत आईएसबीटी में दीवारों पर बद्रीनाथ धाम से संबंधित चित्र यानी मुनिर्यल वर्क किया जाएगा
पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही 90% सब्सिडी वाली योजना को अब डेयरी विभाग की ‘गंगा राज योजना’ के साथ मर्ज करने का फैसला किया गया है. मर्ज की गई योजना में सब्सिडी की नयी व्यवस्था पर निर्णय अगली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा
पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 429 पद रिक्त है भर्ती प्रक्रिया प्रशिक्षण की अवधि 2 वर्ष है, प्रशिक्षण की अवधि को घटकर 1 साल किया गया
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे