उत्तराखंड में इस IFS अधिकारी को पद से हटाया,जानें पूरा मामला

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में इस IFS अधिकारी को पद से हटाया,जानें पूरा मामला

secre


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में वरिष्ठ आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक पर गाज गिरी है। शासन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सुशांत पटनायक को उत्तराखंड पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर पद से हटा दिया है।

पटनायक पर विभाग की महिला कर्मचारी से अभद्रता का आरोप है। जांच पूरी होने तक सुशांत पटनायक वन विभाग मुख्यालय से अटैच रहेंगे। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने महिला कर्मी की शिकायत पर कार्रवाई करने के साथ ही मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें  सुशांत पटनायक पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे  । प्रमुख सचिव वन ने कहा, महिला संबंधी शिकायत गंभीर है। वन विभाग के अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत मिलते ही कार्रवाई की गई है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए गए। 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे