उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम, यहां जानिए
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है।
मौसम विभाग ने 14 व 15 मई को फिर से पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है वहीं मैदानी इलाकों में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में 30-40 किमी की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है । वहीं मैदानी क्षेत्रों में बादल छाने के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा वही 15 मई के बाद भीषण गर्मी शुरू हो जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे