उत्तराखंड में शुरु होगी ये व्यवस्था, इनको नौकरी देगी सरकार, आउट ऑफ टर्न मिलेगी नियुक्ति

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में शुरु होगी ये व्यवस्था, इनको नौकरी देगी सरकार, आउट ऑफ टर्न मिलेगी नियुक्ति

Dhami

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश में खेलों में पदक लाओ, उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाओ की व्यवस्था जल्द शुरू होगी। ओलंपिक और वर्ल्ड कप में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार नौकरी देगी। मंत्री ने कहा, एक ओर राज्य के खिलाड़ी पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर सरकार उन्हें सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश में खेलों में पदक लाओ, उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाओ की व्यवस्था जल्द शुरू होगी। ओलंपिक और वर्ल्ड कप में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार नौकरी देगी। मंत्री ने कहा, एक ओर राज्य के खिलाड़ी पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर सरकार उन्हें सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी।

उन्होंने कहा, राज्य के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति मिले, सरकार इस दिशा में तेजी काम कर रही है। राज्य का खेल विवि भी जल्द बनकर तैयार होगा। खेल विवि में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल के क्षेत्र में एक क्रांति लाई है। उनके मार्गदर्शन में जारी खेलो इंडिया की योजना भविष्य में शानदार परिणाम देगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इससे पहले खेल मंत्री ने यश गुंसाई, अमन थापा आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कहा, खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे