उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे तीन युवकों की मौत

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलाकुई के लेबर चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
घटना करीब देर रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार तीनों युवक सेलाकुई स्थित एक कंपनी में काम करते थे और तीनों सेलाकुई में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। रविवार को तीनों जमालपुर में अपने दोस्त सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी से शराब के ठेके पर जा रहे थे, तभी लेबर चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में स्कूटी सवार आ गए
हादसे में स्कूटी चालक सूरज (20 साल) की मौके पर मौत हो गई और मुकेश (26 साल) और अनिल (22साल) की अस्पताल मे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. घटना के बाद मृतक युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस अज्ञात वाहन की जांच में जुटी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे