उत्तराखंड - इन 6 जिलों में होगी आज झमाझम बारिश, जानें इस बार कब तक आएगा मानसून

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - इन 6 जिलों में होगी आज झमाझम बारिश, जानें इस बार कब तक आएगा मानसून

rain


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इन दिनों गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। हालाकि सोमवार को छह जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।

 

 मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर तेज गर्जना व बिजली चमकने के साथ बारिश की आशंका जताई है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

 

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 15 जून तक प्रदेशभर में तापमान में बढ़ोतरी रहेगी. इस बार उत्तराखंड में मानसून चार-पांच दिन देरी से आएगा।

वहीं इस बार मानसून के चार-पांच दिन देर से आने की बात कही जा रही है. इससे लोगों को कुछ दिन और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि पर्वतीय जिलों में बारिश से गर्मी से राहत मिल सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे