उत्तराखंड में बारिश का कहर - धारचूला में फटा बादल, इलाके को जोड़ने वाला पुल बहा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में बारिश का कहर - धारचूला में फटा बादल, इलाके को जोड़ने वाला पुल बहा

33333333333

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नदी नाले उफान पर पर बह रहे हैं.


 

 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नदी नाले उफान पर पर बह रहे हैं.

 

 

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के दार्मा वैली में तीजम गांव के पास मंगलवार देर रात तेज बारिश के बाद अचानक बादल फट गया। बादल फटने से तीज़म को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बह गया है । पैदल पुल भी बहने की सूचना  है । राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रशासन की टीमें रवाना हो चुकी हैं । इलाके में फिलहाल अफरातफरी का माहौल है। 

 

 कुछ  पैदल पुलों के भी बहने की सूचना है. इस कारण गांवों का आपसी संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।  तीजम के ग्रामीणों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। ग्रामीणों जिला प्रशासन को बादल फटने आशंका जताते हुए मदद के लिए गुहार लगाई है। फिलहाल किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub