उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

accident

देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। आईएसबीटी चौक पर गुरुवार को चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी।


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)  देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। आईएसबीटी चौक पर गुरुवार को चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी।

 

 

इस दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया।  

 

 

पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेते हुए बस के चालक को हिरासत में ले लिया। मृतक की पहचान देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र के सवाई गांव निवासी स्वराज सिंह चौहान 67) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है । घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे