उत्तराखंड में इस दिन लागू हो सकता है UCC, समिति ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में इस दिन लागू हो सकता है UCC, समिति ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट

ffffffffffffffffffffffffffffffff


 

 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में अब जल्द ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने जा रहा है। यूसीसी समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी का ड्राफ्ट सौंप दिया है।

 

 सीएम धामी ने घोषणा की है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यूसीसी लागू कर दिया जायेगा। सीएम ने कहा उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। .उन्‍होंने यह भी साफ किया कि यूसीसी किसी विशेष धर्म को को टारगेट करने के लिए नहीं लाया गया है। 

 

सीएम धामी ने कहा कि सभी को समान न्याय और  समान अवसर मिले इसके लिए यूसीसी लागू किया जा रहा है। जल्द ही मंत्रिमंडल की बैठक होगी और विचार विमर्श कर यूसीसी को लागू किया जायेगा.।  नियमावली में मुख्य रूप से चार भाग हैं। जिसमें विवाह एवं विवाह-विच्छेद लिव-इन रिलेशनशिप, जन्म एवं मृत्य पंजीकरण तथा उत्तराधिकार संबंधी नियमों के पंजीकरण संबंधी प्रक्रियाएं हैं।

सीएम ने कहा जन सामान्य की सुलभता को देखते हुए यूसीसी के लिए एक पोर्टल और मोबाइल एप भी बनाया गया है. , इसमें पंजीकरण और अपील आदि की समस्त सुविधाएं जन सामान्य को ऑनलाईन माध्यम से सुलभ हो सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub