UKSSSC पेपर लीक मामला, जांच आयोग ने सरकार को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

  1. Home
  2. Dehradun

UKSSSC पेपर लीक मामला, जांच आयोग ने सरकार को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

ppppppp


देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC)पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है ।

 

प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय ध्यानी जांच आयोग ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार जल्दी कोई बड़ा फैसला ले सकती है

 

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आयोग ने कम समय में अधिक से अधिक जनसुनवाई कर अभ्यर्थियों एवं संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जो सराहनीय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रिपोर्ट का परीक्षण कर अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी. उन्होंने बताया प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति की जा चुकी है. जिससे मामले की पूरी निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके.

 

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की कोई संभावना न रहे. अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों का विश्वास राज्य की परीक्षा प्रणाली पर बना रहे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे