उत्तराखंड | एयरपोर्ट पर कुत्तों के पीछे भागते हुए दिखा गुलदार, मचा हडकंप, CCTV में कैद हुई तस्वीर
उत्तराखंड के जॉलिग्रांट एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई सकपका गया। दरअसल, यहां एक बार फिर गुलदार दौड़ता हुआ दिखाई दिया है। घटना का वीडियो एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के जॉलिग्रांट एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई सकपका गया। दरअसल, यहां एक बार फिर गुलदार दौड़ता हुआ दिखाई दिया है। घटना का वीडियो एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
बता दें कि बीती रात एक गुलदार टर्मिनल के सामने कार्गो क्षेत्र में दो कुत्तों के पीछे भागता हुआ दिखाई दे दिया। जिस कारण एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि देहरादून एयरपोर्ट पर रात तक फ्लाइटों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा तमाम विभागों के कर्मचारी और अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर गुलदार का दिखाना काफी खतरनाक हो सकता है।
एयरपोर्ट प्रशासन की मांग है कि गुलदार को जल्द ही पकड़ा जाए। बीते जुलाई माह में भी देहरादून एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र में गुलदार कई बार दिखाई दिया था। एयरपोर्ट से सटी बाउंड्री के पास जंगल में गुलदार ने गोवंश का शिकार भी किया था। अब एक बार फिर एयरपोर्ट के अंदर गुलदार दौड़ता हुआ दिखाई दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे