उत्तराखंड- 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में कोहराम

sucides


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)राजपुर थाना क्षेत्र के मकड़ेती गांव में रविवार को 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोर की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

 

 

जानकारी के अनुसार, मृतक मयंक ने रविवार सुबह अपने परिवार के साथ चाय पी और इसके बाद अपने कमरे में सोने चला गया। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

परिजन घबरा गए और तत्काल मयंक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि किशोर की मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे