उत्तराखंड - यहां कार खाई में गिरने से 2 सगे भाइयों की मौत, शादी के खरीदारी करने जा रहे थे दोनों

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - यहां कार खाई में गिरने से 2 सगे भाइयों की मौत, शादी के खरीदारी करने जा रहे थे दोनों

accident


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट)  ऋषिकेश से बड़े हादसे की खबर सामने आई  है। मुनिकीरेती पट्टी दोगी क्षेत्र में सोमवार की सुबह ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक दादा और उसकी पोती घायल हो गए।

 

मिली  जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस कंट्रोल रूम टिहरी गढ़वाल से थाना मुनिकीरेती को सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली की थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत बदरीनाथ हाईवे पर गूलर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई है।

 

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनिकीरेती राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद टीम गहरी खाई में उतरी। कार सवार एक व्यक्ति की दुर्घटना घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। तीन अन्य घायलों को 108 सेवा के जरिए एम्स ऋषिकेश में भेजा गया, जहां गंभीर रूप से घायल अमित चौहान (30 वर्ष) पुत्र सूरत सिंह चौहान निवासी ग्राम मुंडाला, पट्टी दोगे मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल मौत हो गई। इनके बड़े भाई विकास सिंह (37 वर्ष) की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में ग्राम नाई दोगी निवासी गिरधारी सिंह पुत्र नानक सिंह और उनकी पोती मीनाक्षी पुत्री धनवीर घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

हादसे में जान गंवाने वाले विकास और अमित दोनों सगे भाई हैं। अमित का एक मई को विवाह होना था। सोमवार की सुबह खरीददारी के सिलसिले में दोनों भाई गांव से ऋषिकेश बाजार आ रहे थे। दादी और पोती ने ऋषिकेश आने के लिए उनसे लिफ्ट मांगी थी। इधर घटना से शादी की खुशियां मातम में बदलने के साथ ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub