उत्तराखण्ड में बड़ा हादसा - अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, 4 घायल
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखण्ड में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो पर्यटकों की जान चली गई। जबकि चार लोग घायल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी पॉइंट के पास एक कार नियंत्रण खोकर खाई में गिर गई है। मौके पर पहुंची पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ ने कार में फंसे सभी छह सवारियों को खाई से बाहर निकाला । कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे । घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम
1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष ( वाहन चालक)
2- अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -30 वर्ष
घायलों के नाम
3- गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष
4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश , उम्र करीब -30 वर्ष ।
5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष
6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे