उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा- डंपर ने तीन वाहनों को रौंदा, 2 लोगों की मौत

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह एक खनन सामग्री से लदे ओवरलोड डंपर ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मशीन से कटिंग कर वाहनों को डंपर के नीचे से निकाला एक कार ट्रक के नीचे दब गई। ये कार इतनी बुरी तरह पिचक गई कि उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई.
उसके अंदर सवार दो लोगों के शवों को कटर के द्वारा कार को काटकर बाहर निकाला जा गया । मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी रायपुर और पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों मृतक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट टिहरी में नियुक्त थे। दोनों ही देहरादून से टिहरी कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे.। वहीं घटना के बाद डंपर चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को बाहर निकालर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतकों के के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे