उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- यहां पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- यहां पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत

accident


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़े हादसे की खबर मिली है। राजपुर रोड में शनिवार की देर रात एक कार के पेड़ से टकराने पर दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि दो घायल हो गए। वे सभी मसूरी से देहरादून आ रहे थे।  

 

मिली जानकारी के मुताबिक जयेश निवासी मोहनी रोड डालनवाला, शिवा राणा निवासी गणेश विहार अजबपुर खुर्द नेहरू कालोनी, कुशाग्र चौधरी निवासी शांति विहार गोविंदगढ़ और इशांत गहलोत निवासी चुक्खूवाला शनिवार को मसूरी घूमने निकले थे। शनिवार को देर रात चारों स्विफ्ट कार से वापस देहरादून आ रहे थे। राजपुर रोड स्थित होटल कालसन के सामने कार पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में चार युवक गंभीर रूप से घायल मिले। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दो युवकों शिवा राणा व कुशाग्र चौधरी की मौत हो गयी है।

 

मृतक शिव राणा देहरादून में प्राइवेट जॉब करता था, जबकि कुशराग चौधरी जर्मनी में जॉब करता था। कुशराग कुछ समय पहले ही देहरादून आया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे