उत्तराखंड | एई,जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 3 गिरफ्तार, इतने लाख में हुआ सौदा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | एई,जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 3 गिरफ्तार, इतने लाख में हुआ सौदा

paper leak

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के एक अधिकारी सहित तीन व्यक्तियों को पिछले साल के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता (assistant, junior engineer) (एई / जेई) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के एक अधिकारी सहित तीन व्यक्तियों को पिछले साल के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता (assistant, junior engineer) (एई / जेई) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एसआईटी को बताया कि प्रश्नपत्र लीक करने के लिए 28 लाख रुपये लिए गए थे। परीक्षाएं जून 2022 में आयोजित हुई थीं। आरोपी चौहान और सैनी ने पेपर के बदले कई उम्मीदवारों से रुपये लिये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति मामले के सिलसिले में कनखल पुलिस थाने में शुक्रवार को दर्ज एक प्राथमिकी में नामजद नौ व्यक्तियों में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि तीनों की पहचान बिहार के संजीव कुमार और जिले के मंगलौर और लक्सर के नितिन चौहान और सुनील सैनी के रूप में हुई है। सिंह ने कहा कि कुमार उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में अनुभाग अधिकारी है। एसएसपी ने कहा कि उनके पास से सात लाख रुपये नकद और कई बैंकों के चेक जब्त किए गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा में घोटाले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और इसी कड़ी में गिरफ्तार आरोपियों को मिली जमानत के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे