उत्तराखंड में बडा हादसा- खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। कालसी -चकराता मोटर मार्ग पर बुधवार देर रात एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मिली जानकारीके मुताबिक कालसी -चकराता मोटर मार्ग पर छावनी बाजार और छावनी परिषद कार्यालय के बीच चकराता से विकासनगर की ओर जाते समय एक कार खाई में गिर गई। कार में वाहन चालक सहित 6 लोग सवार थे। सभी लोग पहले रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला में किसी परिचित के घर आए थे। फिर चकराता की ओर घूमने निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। मौके पर दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई। तीन घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता से डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे