उत्तराखंड में बड़ा हादसा- ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, UKD नेता समेत 3 लोगों की मौत
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऋषिकेश में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 लोगों की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात ऋषिकेश के नटराज चौक से करीब 1 किलोमीटर दूर बने फॉरेस्ट व्यू वेडिंग पॉइंट में पूर्व राज्य मंत्री के के बेटे की शादी का समारोह चल रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग और गाड़ियां पहुंची हुईं थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए वहां खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोग भी चपेट में आ गए।,घटनास्थल पर अफरा-तरफी मच गई। जबकि यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इस दुर्घटना में जहां दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की एम्स अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई । बताया जा रहा है कि पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे