उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- 2 भाई समेत 3 लोग कमरे में मृत मिले, मचा कोहराम

देहरादून से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई हैं । त्यूणी तहसील के भूठ गांव में दो सगे भाइयों समेत तीन लोग एक कमरे में मृत मिले हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई हैं । त्यूणी तहसील के भूठ गांव में दो सगे भाइयों समेत तीन लोग एक कमरे में मृत मिले हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
मृतकों की पहचान डिरनाड गांव निवासी प्रकाश, संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप के रूप में हुई है। प्रकाश और संजय सगे भाई थे। तीनों पिछले कई दिनों से भूठ गांव में राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में रहकर मकानों के निर्माण और मरम्मत का कार्य कर रहे थे।
बीते रविवार की सुबह जब तीनों ने अपना कमरा नहीं खोला तो ग्रामीणों को शंका हुई। कमरे के बाहर खड़े लोगों को अंदर से तेज LPG गैस की गंध आ रही थी । इसके बाद आसपास रहने वाले लोग स्कूल भवन के नजदीक पहुँचे तो उन्हें रसोई गैस की बदबू आने लगी। इस दौरान लोगों ने बाहर से काफी आवाज़ लगाई मगर अंदर से किसी ने जवाब नहीं दिया। जिसके चलते उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।
सूचना पाकर राजस्व विभाग की टीम के साथ घटनास्थल ग्राम भूठ गांव पहुंचकर खिड़की दरवाजा खोलकर देखा तो अन्दर तीन व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े थे. बताया जा रहा है कि तीनों के मुंह से झाग भी निकल रहा था। तीनों शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया। पुलिस प्रशासन की माने तो तीनों की मौत गैस लीकेज के कारण हुई है। असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






