उत्तराखंड- यहां पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में सुरक्षित मिला 4 दिन का मासूम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- यहां पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में सुरक्षित मिला 4 दिन का मासूम

crime

देहारदून से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। यहां पर एक घर से पति-पत्नी की सड़ी गली लाश मिली हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहारदून से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। यहां पर एक घर से पति-पत्नी की सड़ी गली लाश मिली हैं।

हैरानी की बात यह है कि मृतक दंपत्ति का 4-5 दिन का बच्चा लाशों के बीच सुरक्षित मिला, जिसे इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।

 

मामला थाना क्लेमनटाऊन क्षेत्र के टर्नर रोड के सी-13 लेन का है। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन शिशुपाल राणा के अनुसार, मंगलवार को उन्हें सूचना मिली थी कि टर्नर रोड स्थित एक घर से काफी दुर्गंध आ रही है पुलिस मौके पर पहुंची। घर के दरवाजे को किसी प्रकार खोलकर पुलिस भीतर घुसी तो मंजर देखकर हैरान रह गई। दंपती के शव कमरे के फर्श पर पड़े मिले, जिनसे काफी बदबू आ रही थी।

 

दोनों शव लगभग दो-तीन दिन पुराने लग रहे थे, कमरे में काफी खून जमा था। दोनों मृतकों के बीच में एक छोटा बच्चा सुरक्षित मिला जो चार-पांच दिन का बताया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 

मृतकों की पहचान कासिफ (25) अनम (22) के रूप में हुई। काशिफ अनम से एक साल पहले शादी की थी। चार माह पहले दोनों यहां किराए के मकान में रहने आए थे । कासिफ जेसीबी चालक था। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था।

 

 जानकारी के मुताबिक युवक की दूसरी शादी थी। कासिफ की पहली पत्नी सहारनपुर में रहती थी। पहले शादी से उसको 5 साल की बच्ची है। वहीं, एक साल पहले उसने अनम नाम की युवती से शादी की थी, जो कुछ पहले ही मां बनी थी।

 

काशिफ की पहली पत्नी नुसरत ने बताया कि उनकी आखिरी बार 10 जून की रात को बात हुई थी। काशिफ ने बताया था कि वह 11 जून को गांव आ रहा है। काशिफ ने किसी से पांच लाख रुपये उधार लिए थे, जो कि उसने वापस करने थे। नुसरत ने बताया कि दो-तीन दिन पति ने फोन नहीं उठाया और फिर फोन स्विच ऑफ आने लगा। मंगलवार को वह पति को देखने के लिए खुद देहरादून पहुंची। दोपहर में वह टर्नर रोड स्थित पति के कमरे में पहुंची तो देखा कि उनके दरवाजे बंद मिले। इसके बाद नुसरत ने अपनी सास व देवर को सूचना दी।

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे