उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा- ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 6 छात्रों की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा- ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 6 छात्रों की मौत

गगगगगगगगगगगगगग


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल हो गया

 

जिसका सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।  हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।  मृतकों के शवों कार से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

 

मरने वालों में तीन युवतियां शामिल थी। बताया जा है कि इनोवा कार सवार सभी छात्र थे.। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की वजह कार का ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है।

मृतक

1-23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश

2-19 वर्षीय गुनीत निवासी साई लोक जीएमएस रोड देहरादून

3-23 वर्षीय नव्या गोयल निवासी आनंद चौक तिलक रोड

4-24 वर्षीय अतुल अग्रवाल निवासी कालिदास रोड

5- 20 वर्षीय निवासी कावली रोड देहरादून

5-24 वर्षीय ऋषभ जैन निवासी राजपुर रोड

घायल
सिद्धेश अग्रवाल (25) घायल -पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड गंभीर घायल हुआ हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub