उत्तराखंड- यहां एक साथ आपस में टकराई 6 गाड़िया , एक की मौत, कई घायल
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात फिर बड़ा हादसा हुआ है। थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हाइवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर छह गाड़ियां आपस में टकरा कर पलट गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बुधवार देर रातसेल्स टैक्स की टीम ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका था। इसके बाद पीछे से एक कार ने ब्रेक लगाए और उसके पीछे आ रहे कंटेनर के ब्रेक नहीं लगे और दाई तरफ जाकर उसने यूटिलिटी को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक के बाद एक 6 वाहन पलट गए।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी शामिल हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया । पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे