उत्तराखंड- यहां चलती कार बनी आग का गोला, चंद मिनटों में जल कर हो गयी राख

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- यहां चलती कार बनी आग का गोला, चंद मिनटों में जल कर हो गयी राख

car


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। यहां हरियाणा से मसूरी घूमने आये दो युवकों की चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में दो लोग सवार थे गनीमत रही कि दोनों सुरक्षित बच गए।

 

यह हादसा रविवार को कैंट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसूरी के बाईपास मार्ग किमाड़ी रोड पर लगभग 3 बजे के आसपास हुआ। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के दो युवक Ford Figo कार में किमाड़ी रोड से मसूरी की तरफ जा रहे थे कि तभी टायर फटने से गाड़ी सड़क के एक साइड में टकरा गई। जिसके  बाद कार ने एकदम आग पकड़ ली।

 

कार में अचानक आग लगने से सड़क पर मसूरी किमाड़ी रोड़ पर अफरा-तफरी मच गई कार में आग लगने किमाड़ी बाई पास रोड़ का ट्रैफिक रुक गया उधर देखते ही देखते आग का गोला बनकर कार धू-धू कर जल कर खाक बन गई।गनीमत रही कि कार के अंदर सवार हरियाणा निवासी दोनों युवक समय रहते बाहर आ गए जिससे इनकी जान बच गई।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे