उत्तराखंड- यहां कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, वाहन चालक की मौत

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर मिली है। बदरीनाथ हाईवे पर लगे जाम में फंसे वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिससे वाहन चालक की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को तेज बारिश के चलते पीपलकोटी से 1 किमी आगे तैला घाम के पास मलबा आ गिरा था। जिसकी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ था। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई।
उनमें से एक यह मैक्स भी थी। जाम के चलते मैक्स वाहन से सवारियां घूमने बाहर निकल गई थी, लेकिन चालक वाहन में ही बैठा रहा, इसी बीच पहाड़ी से गाड़ी पर पत्थर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुमन फर्स्वाण पुत्र इंदर फर्स्वाण (42 साल) निवासी जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे