उत्तराखंड | पुल से नीचे गिरी कार, एक युवक की मौत, एक गंभीर रुप से घायल

देहरादून में सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) देहरादून में सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक कार में दो लोग विकासनगर से देहरादून की ओर जा रहे थे । सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कार ढाकी पुल से नीचे कार गिर गई । हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सहसपुर अस्पताल भिजवाया।
जहां डॉक्टरों ने ध्रुव वर्मा (25) निवासी धमावाला देहरादून को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल दूसरे युवक अभिषेक कोटी (30) निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे