उत्तराखंड | त्रिवेंद्र के फैसले पलटने के बाद अब सीएम तीरथ ने की इन सलाहकारों की छुट्टी, अफसरों को भी हटाया

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | त्रिवेंद्र के फैसले पलटने के बाद अब सीएम तीरथ ने की इन सलाहकारों की छुट्टी, अफसरों को भी हटाया

उत्तराखंड | त्रिवेंद्र के फैसले पलटने के बाद अब सीएम तीरथ ने की इन सलाहकारों की छुट्टी, अफसरों को भी हटाया

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत जहां त्रिवेंद्र सरकार के फैसले एक के बाद एक पलट रहे हैं, वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जाने वाले अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से हटाने का काम तीरथ सरकार ने शुरू कर दिया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत जहां त्रिवेंद्र सरकार के फैसले एक के बाद एक पलट रहे हैं, वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जाने वाले अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से हटाने का काम तीरथ सरकार ने शुरू कर दिया है।

साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के सलाहकारों को भी बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया गया। त्रिवेंद्र सरकार के 5 सलाहकारों को तीरथ सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार,स्वास्थ्य सलाहकार नवीन बलूनी,मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तो वहीं सलाहकार विमल कुमार और नरेंद्र चौधरी को भी सलाहकार के पद से छुट्टी कर दी गई है।

वहीं तीरथ सरकार ने आईएएस अधिकारी राधिका झा, आईएएस अधिकारी नीरज खैरवाल, पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट और सचिवालय सेवा के पद पर तैनात सुरेश चंद्र जोशी का कद कम कर दिया गया है। राधिका को सचिव मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया है। वहीं प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री पद से नीरज खैरवाल की भी छुट्टी कर दी गई, तो पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव मुख्यमंत्री पद को हटा दिया गया, तो सचिवालय सेवा के पद पर तैनात सुरेंद्र जोशी से अपर सचिव मुख्यमंत्री का पद भी हटा दिया गया।

बताया जा रहा है कि अभी और बड़े स्तर पर अधिकारियों के विभागों में फेरबदलाव किए जा सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे