उत्तराखंड | चालान काटते ही बीच सड़क पर लेट गया युवक, जानें पूरा मामला

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | चालान काटते ही बीच सड़क पर लेट गया युवक, जानें पूरा मामला

road

 राजधानी देहरादून से एक अजीबेगरीब घटना सामने आई है। यहां चालान कटने के बाद मिनी लोडर चालक सडक़ पर लेट गया। जिसके बाद मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) राजधानी देहरादून से एक अजीबेगरीब घटना सामने आई है। यहां चालान कटने के बाद मिनी लोडर चालक सडक़ पर लेट गया। जिसके बाद मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई।

मामला दिलाराम चौक का है। निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर में दिलाराम चौक से थोड़ा सा आगे एक लोडर नो पार्किंग में खड़ा था,  लोडर का चालक ढाबे में खाना खाने को चला गया। पुलिस ने लोडर चालक की तलाश की तो वह उन्हें मिला ही नहीं। जिसके बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया। ठीक उसी समय चालक आफताब मौके पर पहुंच गया।

उसने चालान काटने का विरोध किया। जब पुलिस नहीं मानी तो वह बीच सडक़ पर लेट गया। आफताब ने कहा कि उसने अपनी बीवी के गहने बेचकर मकान का किराया दिया है। कल ही उसका चालान कटा है और आज फिर मैं चालान कहां से भरुंगा।  इस दौरान हंगामा हो गया। बाद में पुलिस ने मानवता दिखाते हुए उसे छोड़ दिया गया और चेतावनी दी कि इस तरह कहीं भी वाहन खड़ा न करें। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub