उत्तराखंड | दो दिन संभल कर रहें, इन जिलों में भारी बारिश का है अलर्ट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | दो दिन संभल कर रहें, इन जिलों में भारी बारिश का है अलर्ट

Rain Alert

मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 21 और 22 जुलाई को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में इन जिलों के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरुरत है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल प्रदेश में बारिश का दौर और दो दिन जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 21 और 22 जुलाई को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में इन जिलों के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरुरत है।

वहीं प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के चलते कई सड़कें बंद हैं। प्रदेश की कुल 347 सड़कें बंद हैं, इनमें 323 वह सड़कें ऐसी हैं, जो गांवों को सीधे जिला मुख्यालयों से जोड़ती हैं। ऐसे में इन गांवों में लोगों क खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोनिवि की ओर से सड़कों को खोलने के लिए कुल 438 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे