उत्तराखंड | चुनाव नतीजों से पहले हरीश रावत ने चेताया, वक्त हमारा भी आएगा, तब आपको बड़ी मुश्किल होगी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | चुनाव नतीजों से पहले हरीश रावत ने चेताया, वक्त हमारा भी आएगा, तब आपको बड़ी मुश्किल होगी

Harish Rawat

हरीश रावत ने इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर लिखा- राज्य के विभिन्न भागों से हमारे कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न किये जाने की सूचनाएं आ रही हैं। मैं प्रशासन तंत्र को सावधान करना चाहता हूं! राजनीतिक कारणों से यदि हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया गया तो समय हमारा भी आयेगा।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है और अब सबको 4 जून का बेसब्री से इंतजार है जब ईवीएम से जनता का फैसला बाहर आएगा। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगया है। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्तओं का उत्पीड़न हो रहा है।

हरीश रावत ने इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर लिखा- राज्य के विभिन्न भागों से हमारे कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न किये जाने की सूचनाएं आ रही हैं। मैं प्रशासन तंत्र को सावधान करना चाहता हूं! राजनीतिक कारणों से यदि हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया गया तो समय हमारा भी आयेगा।

हरदा ने आगे लिखा- इस चुनाव के परिणाम तो बक्शे में हैं। मगर एक बात जो साफ दिखाई दे रही है कि कांग्रेस पूरे राज्य भर में उत्साहित है। 2027 में कांग्रेस की वापसी कार्यकर्ताओं का यह उत्साह सुनिश्चित करेगा और कांग्रेस सत्ता में आएगी तो यह उत्पीड़नकर्ता अधिकारी, यदि कार्यकर्ताओं ने चिन्हित कर दिए तो बड़ी मुश्किल होगी!! कांग्रेस ने कभी इस सोच से काम नहीं किया, मगर घाव की पीड़ा के कारण ऐसे अधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नजर में खटकते रहेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे