उत्तराखंड | रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, इतना सस्ता हुआ किराया

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, इतना सस्ता हुआ किराया

train

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। कोरोना काल में लगे लाकडाउन में रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। उनकी जगह नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर संचालित किया गया।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। कोरोना काल में लगे लाकडाउन में रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। उनकी जगह नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर संचालित किया गया।

ट्रेनों का किराया तीन गुना तक बढ़ा दिया गया था, जिसके चलते लोगों को महंगा किराया देना पड़ रहा है। लेकिन अब उनसे स्पेशल का टैग हटा दिया गया है। जानकारों की मानें तो स्पेशल शुल्क हटने से टिकट के दाम लगभग 30 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे। जिसका फायदा सीधा आमजन की जेब को होगा।

टैग लगने के बाद ट्रेनों के नम्बर भी बदल गए थे। अब टैग हटने के बाद पुराने नम्बर पर ही ट्रेनें चलेंगी।हरिद्वार से संचालित होने वाली 34 जोड़ी ट्रेनों के पुराने व नए नंबर जारी किए गए हैं। जिससे रेल यात्रियों को 30 फीसदी किराया कम देना होगा। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub