उत्तराखंड | लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अब किसे उम्मीदवार बनाएगी कांग्रेस?

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए मनीष ने लिखा- मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं। मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा से लिया गया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूडी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए मनीष ने लिखा- मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं। मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा से लिया गया है।
तीन दिन पहले मनीष खंडूरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था- 'मैं राजनीति में मंत्री बनने के लिए नहीं हूं। अगर कोई ये सोच रहा है कि मुझे टिकट या फिर पद का लालच है तो यह उनकी भूल है। मैं राजनीति में एक प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार हूं। विशेषकर याहां के युवा और मातृशक्ति के मुद्दों को लेकर। मैं अपने सफल प्रोफेशनल लाइफ को छोड़कर एक सोच एक विचार लेकर आया हूं। मेरी सोच टिकट, पद, एमपी या एमएलए बनने से हटकर है। अगर आप पद हासिल करने के बाद भी समाज के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो इन चीजों का मेरे लिए कोई औचित्य नहीं है।'
आपको बता दें कि मनीष खंडूरी 2019 लोकसभा चुनाव में गढ़वाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे, पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने मार्च 2019 में कांग्रेस जॉइन किया था। मनीष खंडूड़ी इस बार भी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के दावेदार माने जा रहे थे, ऐसे में देखना ये होगा कि कांग्रेस गढ़वाल से किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।
राजनीति में आने से पहले मनीष खंडूरी फेसबुक कंपनी में इंडिया हेड के रूप में कार्यरत थे। राहुल गांधी की उपस्थिति में उन्हें कांग्रेस में शामिल किया गया था। गढ़वाल लोकसभा सीट से उनके पिता बीजेपी नेता भुवन चंद खंडूरी पांच बार सांसद चुने जा चुके हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे