उत्तराखंड | लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा से बड़ा अपडेट, 33 दिग्गज करेंगे मंथन

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा से बड़ा अपडेट, 33 दिग्गज करेंगे मंथन

bjp

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए भाजपा की एक बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में भाजपा  के 33 प्रमुख दिग्गज शामिल रहने वाले है। दरअसल, भाजपा की ये बैठक इसलिए अहम है क्योंकि इस बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति पर मंथन करेंगे। बैठक में हर नेता को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपनी एक कार्ययोजना बतानी होगी।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए भाजपा की एक बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में भाजपा  के 33 प्रमुख दिग्गज शामिल रहने वाले है। दरअसल, भाजपा की ये बैठक इसलिए अहम है क्योंकि इस बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति पर मंथन करेंगे। बैठक में हर नेता को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपनी एक कार्ययोजना बतानी होगी।

आपको बता दें कि केंद्रीय नेतृत्व ने भी एक रोडमैप भेजा है। उत्तराखंड की परिस्थितियों के अनुरूप इस रोडमैप को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है, इस बारे में उन्हें सुझाव देने हैं। बैठक में केंद्र से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा प्रदेश महामंत्री संगठन, प्रदेश महामंत्री, पार्टी के सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सभी सांसद, सभी मंत्री और सभी पूर्व मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट देहरादून पहुंच चुके हैं। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी देहरादून आ गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय और प्रांतीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रम, बूथ स्तर तक केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम, समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर भी मंथन होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे