बड़ी खबर- इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम

  1. Home
  2. Dehradun

बड़ी खबर- इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम

CBSE 10th RESULT | 499 अंकों के साथ इन चार छात्रों ने किया टॉप

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल परीक्षार्थीयों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से लेकर परीक्षाफल को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। अप्रैल महीने में 30 तारीख को परीक्षाफल भी जारी कर दिया जाएगा।


 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल परीक्षार्थीयों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से लेकर परीक्षाफल को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। अप्रैल महीने में 30 तारीख को परीक्षाफल भी जारी कर दिया जाएगा।

 

बता दें  प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च को खत्म हो चुकी हैं। इसके बाद अब परीक्षाओं के मूल्यांकन के काम को लेकर तैयारी की जा रही है। राज्य के 29 केंद्रों में 27 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। जो 10 अप्रैल  तक चलेगा, 30 तारीख को परीक्षाफल भी जारी कर दिया जाएगा।

 

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की एक लाख 13 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। इसमें हाईस्कूल में 6,90,564 और इंटरमीडिएट में 4,47,696 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।

 

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के काम के लिए 3 हजार से ज्यादा शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। इस बार प्रदेश में दसवीं कक्षा में 116,379 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं वहीं 12वीं में कुल 94,768 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे