उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं - 12वीं की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए गाइडलाइन तय

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं - 12वीं की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए गाइडलाइन तय

exam

उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों  के लिए बड़ी खबर है । 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए सरकार ने गाइडलाइन तय कर दी है। 


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों  के लिए बड़ी खबर है । 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए सरकार ने गाइडलाइन तय कर दी है। 

जिस स्कूल के 75 या इससे अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। उनको परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। छात्रों को स्वकेंद्र परीक्षा की सुविधा मिलेगी। 75 से कम संख्या होने पर स्कूल के छात्रों को परीक्षा केंद्र के रूप में पास का स्कूल दिया जाए

प्रत्येक स्कूल में कक्ष निरीक्षक बाहर से लाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों के शिक्षकों की अपने ही स्कूल में ड्यूटी नहीं लगेगी। उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और 12वीं की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए सरकार ने गाइडलाइन तय कर दी।

शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को मानक के अनुसार परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश दिए। दिव्यांग एवं निशक्त छात्रों को निकटवर्ती परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे। यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड भी परीक्षाओं को मार्च और रिजल्ट अप्रैल में देने की तैयारी में है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub