बड़ी खबर- इस दिन घोषित हो सकता है उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम

  1. Home
  2. Dehradun

बड़ी खबर- इस दिन घोषित हो सकता है उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम

exam


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड बोर्ड  परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है।बताया जा रहा है कि इसी महीने के अंत में बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

 

27 मार्च से इसका काम शुरू हुआ था। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम  शिक्षा विभाग ने महज 15 दिन के भीतर पूरा किया है.। अब विभाग का पूरा फोकस 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर है।

 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए राज्यभर में 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इसमें गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए। मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल के 1993 और इंटरमीडिएट के 1581 परीक्षकों को तैनात किया गया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे