उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होंगी, बैठक में लिए गए ये फैसले

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होंगी, बैठक में लिए गए ये फैसले

dhan singh rawat


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होंगी। शनिवार को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में ये फैसला लिया गया।

शनिवार को शिक्षा विभाग की विधानसभा कक्ष में हुई बैठक में शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने शिक्षा सत्र को नियमित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अभी से सभी को तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं को समय पर आयोजन करवाकर उनका परीक्षाफल समय पर घोषित कराना है।

 

बता दें कि फरवरी-मार्च में परीक्षाएं कराने और 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने और 30 मई तक अंक सुधार परीक्षा करवाकर उसका परिणाम घोषित करने का लक्ष्य दिया गया है। ताकि शिक्षा सत्र टाइम पर शुरू किया जा सके।

शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के तहत अंक सुधार परीक्षा का परिणाम भी एक माह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्र नियमित होने से जहां एक ओर छात्र-छात्राएं नई कक्षा में समय पर प्रवेश ले सकेंगे। तो वहीं उच्च शिक्षा के सत्र को समय पर शुरू करने में मदद मिलेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे