16 मार्च से होंगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, इस तारीख तक घोषित होगा रिजल्ट

  1. Home
  2. Dehradun

16 मार्च से होंगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, इस तारीख तक घोषित होगा रिजल्ट

exam


 देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की 16 मार्च से शुरू होने जा रही है। परीक्षाओं का रिजल्ट 25 मई से पहले घोषित कर दिया जाएगा।

 शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा महानिदेशालय में परीक्षाओं को लेकर समीक्षा की ,उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन बनाने के लिए भी अधिकारियों को कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

बता दें परीक्षा के लिए 1253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल दो लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा नकलविहीन परीक्षा के लिए विभिन्न स्तरों पर सचल दल बनाए जाएं जो सभी परीक्षा केंद्रों में जाएंगे, खासकर सड़क मार्ग से अधिक दूरी पर स्थित केंद्रों पर भी अनिवार्य रूप से जाना होगा।

 

इसके साथ ही तीन बार से अधिक संवेदनशील श्रेणी में रहे परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी ताकि नकलविहीन परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके। परीक्षा में हाई स्कूल के 132115 छात्र छात्राएं और इंटरमीडिएट के 127324 छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे