उत्तराखंड- यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, मची सनसनी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, मची सनसनी

Dead Body


 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पड़ा मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  

 

घटना बुधवार की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मदन निवासी कोटि कानासर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है मदन देहरादून के एक होटल में काम करता था.

 

 

बताया गया है कि मृतक के गले में एक रूमाल लिपटा हुआ था लेकिन उसके शरीर पर किसी भी तरह की चोट या मारपीट के निशान नहीं थे।  फिलहाल कोतवाली नगर पुलिस मामले की जांच जांच में जुटी गई है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे