उत्तराखंड- छत पर पतंग उड़ा रहे थे भाई-बहन, बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- छत पर पतंग उड़ा रहे थे भाई-बहन, बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे

kite


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  देहरादून में छत पर पतंग उड़ा रहे दो भाई-बहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक सेलाकुईं के बायाखाला में सोनिया (9) और मयंक (6) पुत्र अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान उनकी पतंग बिजली के तारों में फंस गई। पतंग निकालने के लिए दोनों ने एक डंडे की मदद ली और डंडे की मदद से बिजली की लाइन से पतंग निकालने लगे। इस दौरान तेज धमाका हुआ और दोनों बुरी तरह ढुलस गए।

 

धमाके की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं। जिसके बाद उन्हें सेलाकुई सिथत निजी अस्पताल में लाया गया। यहां से उन दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मयंक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे