उत्तराखंड | अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुल 524 अवैध निर्माण किए गए चिन्हित

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुल 524 अवैध निर्माण किए गए चिन्हित

Bull

सोमवार को MDDA की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से काठबंगला बस्ती से कार्रवाई शुरू की। NGT के निर्देश पर रिस्पना नदी के किनारे वर्ष 2016 के बाद किए गए निर्माण के सर्वे में कुल 524 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को देहरादून में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। रिस्पना नदी के किनारे वर्ष 2016 के बाद किए गए निर्माण को ध्वस्त करने के लिए एमडीडीए की तरफ से ये कार्रवाई की गई।

सोमवार को MDDA की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से काठबंगला बस्ती से कार्रवाई शुरू की। NGT के निर्देश पर रिस्पना नदी के किनारे वर्ष 2016 के बाद किए गए निर्माण के सर्वे में कुल 524 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। इनमें से 89 अतिक्रमण नगर निगम की भूमि पर, जबकि 12 नगर पालिका मसूरी और 11 राजस्व भूमि पर पाए गए।

दूसरी तरफ नगर निगम के नियंत्रण में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए जिस भूमि को MDDA के नियंत्रण में दिया गया था, उस पर 412 से अधिक अतिक्रमण होने की बात सामने आई है। करीब एक माह पूर्व नगर निगम ने आपत्तियों की सुनवाई के बाद 74 अतिक्रमण की अंतिम सूची तैयार की थी।

संशोधन के बाद चूना भट्ठा, दीपनगर और बार्डीगार्ड बस्ती में कुल 64 निर्माण ध्वस्त किए गए। जबकि, एमडीडीए की ओर से रिवर फ्रंट की जमीनों पर किए गए कब्जों को लेकर नोटिस तो काफी पहले भेज दिए गए थे, लेकिन आपत्तियों की जांच की जा रही थी। अब परीक्षण के बाद एमडीडीए की भूमि पर चिह्नित 250 अवैध निर्माण ही सूची में शेष हैं।

इस पर MDDA को आगामी 30 जून तक कार्रवाई कर एनजीटी के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। जिसके बाद MDDA की टीम ने अवैध अतिक्रमण को गिराने की कार्रवाई शुरु की। हालांकि कार्रवाई के दौरान टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे