उत्तराखंड में बदरीनाथ से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, 42 यात्री थे सवार

उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर मिली है। चारधाम की यात्रा कर बदरीनाथ से ऋषिकेश लौट रही तीर्थयात्रियों की बस में भद्रकाली के पास आग लग गई।
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चारधाम की यात्रा कर बदरीनाथ से ऋषिकेश लौट रही तीर्थयात्रियों की बस में भद्रकाली के पास आग लग गई।
घटना बुधवार रात करीब 8:05 बजे की है। बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर प्राइवेट बस ऋषिकेश छोड़ने जा रही थी। जैसे ही बस भद्रकाली से ढालवाला की तरफ मुड़ी तभी कुछ ही दूरी पर बस के आगे बाएं टायर के ऊपर इंजन में आग लगने से धुआं उठने लगा। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस मुनिकीरेती के जवानों ने शोर मचाकर बस में आग लगने की सूचना ड्राइवर को दी.
ड्राइवर ने तुरन्त हर्बल गार्डन के पास बस को रोक दिया। यातायात पुलिस के जवानों ने तुरंत सभी तीर्थयात्रियों को बस से नीचे उतारा. फिर मौके पर भद्रकाली चौक से पुलिस जवान भी पहुंचे.बस में लगे अग्निशमन यंत्र की मदद से इंजन में उठ रही आग को बुझाया गया सभी यात्रियों को बाद में दूसरे वाहन से ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप भेज दिया गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे