उत्तराखंड से बड़ी खबर - धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर - धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर

Dhami


 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज यानि मंगलवार को सचिवालय में होने जा रही है। धामी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। 

 

कैबिनेट बैठक में प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा बैठक में वित्त विभाग भूमि की ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा से जुड़ा प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। इस व्यवस्था के लागू होने से वीडियो कॉल के माध्यम से भी जमीन की रजिस्ट्री कराई जा सकेगी।

इसके अलावा उत्तराखंड रोडवेज की बसों में छात्रों को राहत-किराये में 50% छूट, माध्यमिक शिक्षा विभाग स्कूलों में प्रधानाचार्य को खाली पदों पर नियमित शिक्षकों की तैनाती होने तक प्रति पीरियड के आधार पर शिक्षकों को रखने का अधिकार पर भी मुहर लग सकती है।

 

वहीं बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से संबंधित विधेयक के मसौदे पर भी चर्चा हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड यूसीसी को लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे