उत्तराखंड - घर से दोस्तों के साथ मंदिर जाने की बात कहकर निकला था, यहां इस हाल में मिला शव
राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज घटना की खबर मिली है। यहां पटेलनगर क्षेत्र में बुधवार को कार में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज घटना की खबर मिली है। यहां पटेलनगर क्षेत्र में बुधवार को कार में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक का शिनाख्त संजीत सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी पित्थूवाला के रूप में हुई है। संजीत पेशे से टैक्सी चालक है। बताया गया है कि संजीत अपने तीन दोस्तों राजेश चौहान पुत्र हरी सिंह चौहान, रविश चौहान पुत्र हुकम सिंह, विजय चौहान पुत्र कपूर सिंह के साथ राजेश चौहान की गाड़ी में मानकसिद्ध मंदिर जाने की बात बोलकर घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।
बुधवार सुबह कुछ लोगों ने गाड़ी की पिछली सीट में संजीत को मृत अवस्था में देखा गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है चारों युवकों ने रास्ते में शराब पी। दोपहर करीब तीन बजे जब युवक घर लौट रहे थे। संजीत सिंह अधिक नशे में होने के कारण गाड़ी से नहीं उतर सका। बाकी के तीन युवक संजीत को गाड़ी में छोड़ अपने घर लौट गए। मृतक की पत्नी ने तीनों दोस्तों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
उन्होंने तीनों दोस्तों पर संजीत की हत्या का आरोप लगाया है।एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई गई है। हालांकि, मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे