उत्तराखंड- मुख्यमंत्री धामी का ऐलान, 9 नवंबर से पहले होगा ये बड़ा काम
धामी ने कहा कि हमने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करके देश के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है। 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले हम राज्य के अंदर लागू कर दें और इसका लाभ उत्तराखंड की जनता को मिलना शुरु हो जाए।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव और उत्तराखंड में दो विधानसभा उपचुनाव के बाद सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की बार और आगामी निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन हुआ।
UCC पर CM धामी ने किया बड़ा ऐलान
देहरादून में आयोजित भाजपा उत्तराखण्ड की विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा ऐलान किया। धामी ने कहा कि हमने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करके देश के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है। 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले हम राज्य के अंदर लागू कर दें और इसका लाभ उत्तराखंड की जनता को मिलना शुरु हो जाए।
कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
देहरादून में आयोजित भाजपा उत्तराखण्ड की विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। धामी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- साथियों आज आप सभी के बीच आकर बहुत ही गर्व का अनुभव हो रहा है क्योंकि सही मायनों में आप सभी भारतीय जनता पार्टी रूपी वट वृक्ष के बीज हैं। आपकी मेहनत, आपके कार्य और आपकी निष्ठा से ही देश-विदेश और आपके क्षेत्र के लोग पार्टी को जानते हैं।
आज प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के बाद आप सभी को एकत्र देखकर मन में बहुत प्रसन्नता हो रही है। आप सभी ने जिस प्रकार संगठन को बढ़ाने में अपना योगदान दिया है उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। हमारी पार्टी का कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के एक आवाहन पर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ 'जहां कम वहां हम' के भाव के साथ खड़ा हो जाता है।
आज आप सभी के अथक परिश्रम एवं समर्पण का ही परिणाम है कि उत्तराखंड के अंदर तीसरी बार पांचो लोकसभा सीटों पर हमें विजय श्री प्राप्त हुई है। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत हर उस कार्यकर्ता की जीत है, जिसने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है।
आज हमारा संगठन विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है, इसके पीछे हमारे करोड़ो कार्यकर्ताओं का संघर्ष व कई दशकों का समर्पण, विश्वास और परिश्रम है। आज केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से अंत्योदय की भावना को आत्मसात करते हुए हमारा प्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
हमारी सरकार ने चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं यही कारण है कि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। कुछ लोग यात्रा को लेकर धार्मिक, क्षेत्रीय और जातीय भावना को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मैं आज इस मंच से आप सभी को यह कहना चाहता हूं हमारे रहते हुए उनका यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे