उत्तराखंड | कांग्रेस ने भी कर दिया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, इनके बीच होगी सीधी टक्कर
कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने बदरीनाथ विधानसभा से लखपत बुटोला को मैदान में उतारा है तो मंगलौर विधानसभा सीट से काजी निजामुद्दीन पर दांव खेला है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर होने वाली उपचुनाव के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने बदरीनाथ विधानसभा से लखपत बुटोला को मैदान में उतारा है तो मंगलौर विधानसभा सीट से काजी निजामुद्दीन पर दांव खेला है।
आपको बता दें कि भाजपा ने बदरीनाथ से पार्टी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था।
भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसी दौरान यह माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें मंगलौर विस सीट से उम्मीदवार बना सकती है। वहीं मंगलौर में बसपा ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को मैदान में उतारा है।
10 जुलाई को मतदान, 13 जुलाई को मतगणना
बदरीनाथ और मंगलौर दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, विस उप चुनाव के लिए बदरीनाथ में 210 पोलिंग बूथ पर एक लाख दो हजार 145 मतदाता, 2,566 सर्विस मतदाता हैं। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में 132 पोलिंग बूथ और एक लाख 19 हजार 930 मतदाता व 255 सर्विस मतदाता होंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे